Ravichandran Ashwin took to social media to share a picture with his teammates after Ajinkya Rahane & Co. defeated Australia in the second Test in Melbourne on Tuesday. India bounced back strongly from their Adelaide debacle to stun the Aussies by 8 wickets in the Boxing Day Test at the Melbourne Cricket Ground.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मैच हर भारतीय के लिए यादगार रहेगा। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 36 रन बना सकी थी, जो उसका टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे लोएस्ट स्कोर भी था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच आसानी से आठ विकेट से जीत लिया था।
#RohitSharma #RaviAshwin #CheteshwarPujara